Kyriakos Mitsotakis: पत्नी संग राष्ट्रपति भवन पहुंचे ग्रीक पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस, दिया गया Guard Of Honour

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kyriakos Mitsotakis: भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस को बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. किरियाकोस मित्सिताकिस के साथ उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया. इसके बाद किरियाकोस मित्सोटाकिस अपनी पत्नी संग राजघाट भी गए. वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ग्रीक पीएम ने कहा, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी ग्रीस के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखती है और वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा के लिए उत्सुक हैं.

उन्‍होंने कहा, कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत आना सौभाग्य की बात है. ग्रीस के लिए, हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है और हमें न केवल विभिन्न विषयों, राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमारे आर्थिक जीवन को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा. इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है और मैं वास्तव में प्रधानमंत्री के रूप में हमारे बीच होने वाली चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं. बता दें कि ग्रीस के प्रधानमंत्री 21 और 22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.

ये भी पढ़े: Delhi News: हाथ से मैला ढोने पर रोक लगाने में विफल हुई सरकार, HC ने केंद्र-दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

Latest News

ट्रूडो के जाने के बाद भी कनाडा में नहीं थमा खालिस्तानियों का उपद्रव, खालिस्तान नाम से खोला दूतावास  

India-Canada relations: भारत और कनाडा के रिश्तों में हाल ही कुछ सुधार की उम्मीदें दिख रही थीं, लेकिन अब...

More Articles Like This

Exit mobile version