Happy New Year 2026: कांटा से कांटा मिलते ही जश्न में डूब जाएंगे देशवासी, मचेगा “Happy New Year” का शोर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy New Year 2026: नए वर्ष को लेकर देशवासियों में पिछले कई दिनों से खासा उत्साह है. आम और खास नए वर्ष की आगवानी को लेकर बेताब हैं. खासकर युवा इसके आगवानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. नए वर्ष की पूर्व संध्या पर आज (बुधवार) की रात विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलते ही फिजां में “Happy New Year” के शोर के साथ पटाखों की आवाज सुनाई देगी और पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. खासकर युवा नए वर्ष के जोश से लबरेज होकर उसकी मस्ती में डूब जाएंगे.

New Year 2025 | Noida New Year 2025 Party Celebration | Noida Mein Kahan Ho Rahi New Year 2025 Party | News Track Hindi News | Latest Update Hindi Samachaar | New

युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है नए वर्ष का खुमार

नए वर्ष का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है. पुराने वर्ष को अलविदा बोलने और नए वर्ष के स्वागत को लेकर उनमें पिछले कई दिनों से खासा उत्साह है. उन्होंने इस रात को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां कर रखी है. एक तरफ जहां युवाओं ने होटल-ढाबों, पार्कों सहित अन्य स्थानों पर नए वर्ष के स्वागत का प्रोग्राम बना रखा है, वहीं अधिकांश ने घर पर नए वर्ष का धमाल मचाने की तैयारी कर रखी है.

युवाओं के किसी समूह ने बाटी-चोखा या पनीर का स्वाद चखने की तैयारी की है तो किसी टोली में चीकन-मटन का प्रोग्राम है. पिछले वर्ष मंगलवार की 31 दिसंबर पड़ा था. इस वजह से नानवेज के शौकीनों को निराशा हुई थी, लेकिन इस बार बुधवार को 31 दिसंबर पड़ने से इसके शौकीन उत्साहित है.

देर शाम से मौज-मस्ती में डूब जाएंगे युवा

नए साल के स्वागत में खासकर युवा शाम सात बजे से मौज-मस्ती के बीच खाने-पीने का सामान बनाने में जुट जाएंगे. तमाम पार्टियों में शराब भी चलेगी. उत्साह के बीच युवा रात 12 बजने का इंतजार करेंगे. जैसे ही रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलेगा, वैसे ही देशवासी नए वर्ष के जश्न में डूब जाएंगे.

जमकर की जाएगी आतिशबााजी

लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई देने के बाद जश्न की मस्ती में डूब जाएंगे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की जाएगी. खासकर युवा डीजे की धुन पर ठुमका लगाते हुए जोश-खरोश के बीच नए वर्ष का स्वागत करेंगे.

लोगों से गुलजार रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे

तमाम परिवार के लोगों ने होटलों, रेस्टोरेंटों और ढाबों पर नया वर्ष मनाने की तैयारी की है. ऐसे लोग देर शाम घरों से निकल कर यहां पहुंचेंगे और उत्साह के बीच नए वर्ष का जश्न मनाएंगे. कुल मिलाकर नए वर्ष के स्वागत को लेकर देशवासियों में खासा उत्साह है. आज रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलते ही पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. बुधवार की देर रात से शुरु होने वाला जश्न गुरुवार की भोर तक जारी रहेगा. कड़ाके की सर्दी के बीच नए वर्ष के दिन गुरुवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक नए वर्ष की धूम दिखाई देगी.

Latest News

जर्मनी में बैंक डकैती: ड्रिल कर बनाया रास्ता, तोड़े 3,000 सेफ बॉक्स, 30 मिलियन यूरो का भारी नुकसान

Robbery In Germany: जर्मनी से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पश्चिमी शहर में स्पार्कासे बचत बैंक की शाखा पर...

More Articles Like This

Exit mobile version