कांग्रेस के घोषणापत्र पर JJP नेता दुष्यंत चौटाला का जबरदस्त हमला, बोले- ‘हैरानी की बात है कि…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Election 2024: जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनहोंने कहा कि यह तो वही घोषणापत्र है, जो कर्नाटक, राजस्थान और अनेक राज्यों में कांग्रेस की ओर से घोषित किया गया था. उन्‍होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन कर्नाटक में आज उन्हीं का शासन होते हुए वे वहां जातिगत जनगणना नहीं करवा पाए. दरअसल, बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसे लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें, कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 7 गारंटियां जारी की हैं. इन गारंटियों को लेकर ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

सिरसा में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर बोले जेजेपी नेता

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा की ओर से नामांकन पत्र वापस लेने पर कहा, सिरसा में एक बहुत अद्भुत बात हुई है. अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन पत्र वापस करवा लिया. आज पर्दे के पीछे छिपकर बीजेपी, INLD, हलोपा और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और सिरसा इसका एक उदाहरण है.

यह भी पढ़े: Jharkhand News: नक्सलियों ने बिछाया था बम, हुआ ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This