महाराष्ट्र: ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवालों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी घिर गए हैं. इस बीच अब महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश नहीं समझ पाए तो विदेश नीति क्या समझेंगे? राहुल गांधी को कुछ समझ में नहीं आता है. वह पढ़ाई नहीं करते हैं और उनमें सीखने की आदत नहीं है.
‘देश को नहीं समझ पाए, विदेश नीति क्या समझेंगे’,
दरअसल, चंद्रशेखर बावनकुले से राहुल गांधी के बयानों को लेकर सवाल किया गया. इस पर महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी को तो कुछ समझ में नहीं आता है और वह पढ़ाई नहीं करते हैं. बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी को सीखने की आदत नहीं है, अगर उन्हें समझ में नहीं आता तो सीख लेना चाहिए. समझ नहीं रहा कि उन्हें क्या हुआ है. बावनकुले ने आगे कहा कि राहुल गांधी देश को नहीं समझ पाए तो विदेश नीति और विदेश मंत्रालय क्या समझेंगे?
‘पूरे विश्व को साथ लेकर चल रहे पीएम मोदी‘
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बावनकुले ने कहा कि अगर विदेश मंत्री फेलियर हैं, सरकार फेलियर है तो राहुल गांधी को साल में विदेश जाकर दो-दो महीना रहना चाहिए. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश नीति सीखा रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ किस तरीके से लड़ाई लड़ी जाती है, हमारे भारत के सैनिक कैसे लड़ते हैं, ये सब राहुल गांधी को सीखना चाहिए. पीएम मोदी पूरे विश्व को साथ में लेकर चलने का काम कर रहे हैं. अलग-अलग पार्टी के सांसद पूरे विश्व में जाकर आतंकवादियों की करतूत का खुलासा कर रहे हैं. हमने आतंकवाद के खिलाफ किस तरीके से लड़ाई शुरू की है, ये बताने का काम कर रहे हैं.