गणतंत्र दिवस से पहले देशभर में हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाकों में ड्रोन और हवाई गतिविधियों पर कड़ी नजर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. देश के संवेदनशील बॉर्डर इलाकों में सतर्कता और निगरानी को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं. ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक भेजे जाने की आशंका जताए जाने के बाद ड्रोन गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

देशभर में हाई अलर्ट Republic Day 2026

पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन हमले और घुसपैठ की आशंका को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. बीते कुछ समय में इन इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ भेजे जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं.

आतंकी संगठन पैरा-ग्लाइडर का कर सकते हैं इस्तेमाल

सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट में कहा गया है कि आतंकी संगठन ड्रोन के साथ-साथ पैरा-ग्लाइडर और हैंग-ग्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन माध्यमों के जरिए सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ या विस्फोटक पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है.

सीमावर्ती इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और कुछ सिख आतंकी संगठनों द्वारा पैरा-ग्लाइडर समेत अन्य उपकरणों की खरीदारी से जुड़े इनपुट मिले हैं. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जा रहा है और इसी आधार पर यह अलर्ट जारी किया गया है. हवाई निगरानी को और मजबूत किया गया है. ड्रोन रोधी सिस्टम और रडार सक्रिय किए गए हैं. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है.

देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ही सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अशांति फैलाने की धमकियों के आरोप में एफआईआर दर्ज की. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट में धमाका, बिहार के 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान

More Articles Like This

Exit mobile version