Hindustan Aeronautics Limited: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का पहला हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (एचटीटी-40) सीरीज प्रोडक्शन विमान, टीएच 4001 ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एचएएल सुविधा से आसमान में उड़ान भरा. इससकी जानकारी एचएएल की ओर से दी गई है. यह अगली पीढ़ी के वायु योद्धाओं को प्रशिक्षित करेगा.
एचटीटी-40 एक एब-इनिशियो ट्रेनर विमान
एचएएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट एक पूर्णतः एरोबेटिक, टेंडम-सीट, टर्बोप्रॉप विमान है जिसे बुनियादी उड़ान प्रशिक्षण, एरोबेटिक्स, इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग और रात्रि उड़ान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.” एचटीटी-40 एक एब-इनिशियो ट्रेनर विमान है जिसे प्राथमिक प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
एफएआर-23 मानक के लिए प्रमाणित होगा विमान
इस पूर्णतः एरोबेटिक, टेंडम-सीट टर्बो ट्रेनर में एक वातानुकूलित कॉकपिट, आधुनिक एवियोनिक्स, हॉट रिफ्यूलिंग, त्वरित पायलट चेंजओवर और जीरो-जीरो इजेक्शन सीटें होंगी. एक सिद्ध टर्बोप्रॉप इंजन से निर्मित, इस विमान को कम गति पर अच्छी हैंडलिंग क्षमता प्रदर्शित करने और प्रशिक्षण प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस विमान को एफएआर-23 मानक के लिए प्रमाणित किया जाएगा.
450 किलोमीटर प्रति घंटा की है रफ्तार
इस ट्रेनर विमान की अधिकतम गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम सेवा सीमा छह किलोमीटर है. बता दें कि एचटीटी-40 ने पहली उड़ान 31 मई, 2016 को भरी और 6 जून, 2022 को सिस्टम-स्तरीय प्रमाणन प्राप्त किया.
इससे पहले, भारतीय वायुसेना ने 70 विमानों की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, जिनका आगमन पहले 15 सितंबर, 2025 से शुरू होकर 15 मार्च, 2030 तक जारी रहना था. एचटीटी-40 भारतीय सशस्त्र बलों के प्रारंभिक पायलटों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करेगा.
खरीदारी में पूर्ण मिशन सिम्युलेटर भी होगा शामिल
एक अधिकारी ने बताया कि इस खरीद में विमान के लिए एक पूर्ण मिशन सिम्युलेटर भी शामिल होगा, जो हवाई प्रशिक्षण का पूरक होगा और पायलटों को उड़ान से पहले जमीन पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का अभ्यास करने का अवसर प्रदान करेगा.एचटीटी-40 सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप रक्षा और विमानन क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.
इसे भी पढें:-PM Modi के रैलियों में भगवान हनुमान की वेशभूषा में पहुंचता है ये शख्स, अब तक 160 जनसभा में हो चुका है शामिल

