IAF Chopper: जामनगर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग, जांच में जुटे अधिकारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IAF chopper makes emergency landing– गुजरात के जामनगर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहां भारतीय वायुसेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास आपातकालीन लैंडिंग की. पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे.

इस वजह से हुई इमरजेंसी लैंडिंग

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह 11 बजे हुई, जब हेलीकॉप्टर ने जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के पास चांगा गांव के बाहरी इलाके में आपातकालीन लैंडिंग की. पुलिस अधीक्षक डेलू ने बताया कि आईएएफ हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास कुछ तकनीकी समस्याओं के वजह से आपातकालीन लैंडिंग की. हेलिकॉप्‍टर में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

महीने के शुरूआत में हुई थी बड़ी दुर्घटना

मालूम हो कि 2 अप्रैल की रात जामनगर में वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. हादसे में दो पायलटों में से एक ने खुद को इजेक्‍ट कर सुरक्षित कर लिया था, लेकिन फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले सिद्धार्थ यादव का हाल ही में सगाई हुई थी. सिद्धार्थ के शहादत पर पूरे देश ने शोक जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें :- 2029 तक 128 अरब डॉलर की हो जाएगी भारत की जेम और ज्वेलरी इंडस्ट्री: Report

Latest News

Sheikh Hasina और उनके सहयोगी को कारण बताओ नोटिस, अवमानना के मामले में न्यायाधिकरण ने की कार्रवाई

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को पूर्व पीेएम शेख हसीना और अवामी लीग की प्रतिबंधित छात्र शाखा...

More Articles Like This

Exit mobile version