पिछले 11 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम रक्षा क्षेत्र में बने हैं आत्मनिर्भर: राजनाथ सिंह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, पिछले 11 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने हैं. रक्षामंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से आगे बढ़ा है.
उनहोंने क‍हा कि भारत अब दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में गर्व से खड़ा है. देश आज हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प में पूरी तरह से सुसज्जित, आश्वस्त और अडिग है. उन्‍होंने आगे लिखा, 11 साल हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने की कहानी है, जिन्होंने एक ऐसे लोकतंत्र की कल्पना की थी, जो न केवल राजनीतिक हो, बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रकृति का भी हो. प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में, भारत न केवल प्रगति कर रहा है, बल्कि राष्ट्रों के समुदाय में अपना उचित स्थान पाने के लिए आगे बढ़ रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, उल्लेखनीय 11 साल पूरे होने पर, मैं हर उस भारतीय को बधाई देता हूं, जो इस विकास की कहानी, विकास यात्रा और इतिहास निर्माण का गौरवशाली हिस्सा रहा. हम सब मिलकर और अधिक मजबूत, गौरवान्वित भारत के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं.
Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version