Independence Day 2023: लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- ‘अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा’

Must Read

PM Modi on Independence Day: देश आज आजादी का 77वां महापर्व मना रहा है. इस मौके पर देश अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इस दौरान देश को संबोधित करते हुए सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई. पीएम ने दूसरे कार्यकाल में आखिरी बार लाल किले से देश को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसको लेकर चर्चा शुरु हो गई है. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल 15 अगस्त को फिर से लाल किले पर वापस आने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं अगली बार फिर देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा.

अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा लाल किला
पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान लाल किले से कहा, ‘2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया. अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.’

महिला नेतृत्व देश को आगे ले जाएगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.”

Latest News

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की पोलिंग संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत पड़े वोट

Lok Sabha Election 3rd Phase Poll: देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. लोकसभा चुनाव के...

More Articles Like This