Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है. जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत.”
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है – जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो।
इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम… pic.twitter.com/VtxOjU66cl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 15, 2025