ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत ने Myanmar को भेजे 50 टन प्री-फैब्रिकेटेड कार्यालय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत ने पिछले महीने आए भूकंप के बाद ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को अपनी मानवीय सहायता जारी रखी है, भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान के माध्यम से मंगलवार को नेपीडॉ को करीब 50 टन वजन वाले 20 प्री-फैब्रिकेटेड कार्यालय ढांचे भेजे. 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में, भारत ने चिकित्सा सहायता, भोजन, आश्रय और आवश्यक आपूर्ति सहित 750 मीट्रिक टन से अधिक राहत सामग्री प्रदान की है.
बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, “ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को राहत सामग्री और मानवीय सहायता की आपूर्ति के हिस्से के रूप में लगभग 50 टन वजन वाले 20 पूर्व-निर्मित कार्यालयों के घटकों को 15 अप्रैल 2025 को आईएएफ सी-17 द्वारा म्यांमार भेजा गया। इन संरचनाओं का उपयोग नेपीडॉ में विभिन्न मंत्रालयों के लिए अस्थायी कार्यालयों के रूप में किया जाएगा. 60-पैरा फील्ड अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों को वापस लाने के लिए दो आईएएफ सी-17 तैनात किए गए थे. 200 बिस्तरों वाले फील्ड अस्पताल ने पिछले दो हफ्तों में 2519 रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया है.” विज्ञप्ति में कहा गया है, “
ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत, भारत 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश था और उसने लगभग 750 मीट्रिक टन की राहत सामग्री उपलब्ध कराई है, जिसमें आवश्यक दवाएं, खाद्यान्न, खाने के लिए तैयार भोजन, टेंट, कंबल, जेनसेट, तेजी से तैनात किए जाने वाले सर्जिकल और मेडिकल शेल्टर, जल स्वच्छता और स्वच्छता सेवाएं, पेयजल, आवश्यक कपड़े, 20 पूर्वनिर्मित कार्यालय/आवासीय संरचनाएं आदि शामिल हैं.”
इसके अलावा, 80 सदस्यीय एनडीआरएफ हैवी अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू स्पेशलिस्ट टीम और 127 सदस्यीय भारतीय सेना फील्ड हॉस्पिटल टीम से युक्त मानवीय सहायता भी तैनात की गई थी. म्यांमार को मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री की आपूर्ति म्यांमार के लोगों के साथ खड़े होने और इस कठिन समय में उनका समर्थन जारी रखने की भारत की इच्छा को दर्शाती है. ऑपरेशन ब्रह्मा आपदा के मद्देनजर म्यांमार के लिए भारत की समर्पित मानवीय सहायता रही है. इस पहल के हिस्से के रूप में, भारत ने यांगून क्षेत्र में भारतीय प्रवासियों को भी सहायता प्रदान की है.
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version