राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान ‘जगुआर’ क्रैश, मलबे में एक शव बरामद  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Air Force: एअर इंडिया विमान हादसे के बाद अब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर है. दरअसल, बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जो विमान क्रैश हुआ वह भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान है. मीडिया के मुताबिक, विमान के मलबे में एक शव भी बरामद किया गया है, जो पायलट के होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हादसें के कारणों का पता लगाने में जुटें अधिकारी

इस घटना के तुरंत बाद राजलदेसर पुलिस स्टेशन की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है. हालांकि अभी तक हादसे में हताहतों या क्षति के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है. फिलहाल, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, जिसमें विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि दुर्घटना स्थल से घना धुआं उठता देखा गया तथा दृश्यों में विमान भी पूरी तरह जला हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे, और अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढें:- PAK से आतंकी रिंदा ने भेजे थे हथियार, पंजाब पुलिस ने फेल किया प्लान, AK-47 और ग्रेनेड बरामद

Latest News

कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज!

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत की जांच...

More Articles Like This

Exit mobile version