भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ: वायुसेना के दो दिवसीय एयर शो का आगाज, राफेल, सुखोई और अपाचे गुवाहाटी के आसमान में भरेंगे उड़ान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज पहला पूर्ण-स्तरीय एयर शो आयोजित करने जा रही है. दो दिवसीय इस शो में देश के लड़ाकू विमान जैसे राफेल, सुखोई, अपाचे और आईएल-78 रिफ्यूलर का प्रदर्शन किया जाएगा.

भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य में पूर्वी वायु कमान 8 और 9 नवंबर को ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर लाचित घाट पर शो का आयोजन कर रही है, जिसमें 25 से अधिक संरचनाओं में 75 से अधिक लड़ाकू हेलीकाप्टर और विमान प्रदर्शित किए जाएंगे.

एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे मौजूद

बता दें कि रविवार को नदी की प्राकृतिक सुंदरता के बीच इस नजारे को देखने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

दरअसल, रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में इस तरह का विस्तृत शो आयोजित कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वायुसेना के लगभग सभी विमान और हेलीकाप्टर आकाश में विभिन्न करतब दिखाते हुए प्रदर्शित किए जाएंगे. यहां के लोगों को हमारे आकाश योद्धाओं की एक झलक मिलेगी.

इसे भी पढें:-गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Latest News

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 समिट का Trump ने किया बहिष्कार, जानिए वजह

South Africa G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इस साल दक्षिण अफ्रीका में...

More Articles Like This