भारतीय टीम की सिलेक्टर के दौड़ में शा‍मिल हुए दो दिग्गज, अजीत अगरकर के साथ मिलकर करेंगे काम

Must Read

Indian Cricket Team : वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में जल्द ही 2 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस टीम में दो पूर्व खिलाड़ी और शानदार गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह और प्रज्ञान ओझा की एंट्री होगी. बता दें कि अभी टीम की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं जिसमें एस सरथ और सुब्रतो बनर्जी जो सिलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ये दोनों पूर्व खिलाड़ी उनकी जगह पर शामिल किए जाएंगे.

आरपी सिंह ने सेंट्रल जोन से किया है आवेदन

जानकारी देते हुए बता दें कि टीम इंडिया ने जब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय के स्क्वाड का आरपी सिंह भी अहम हिस्सा थे. इस दौरान इन्‍हें भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में उनकी गिनती होती थी. जिसमें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरपी सिंह ने टीम इंडिया की सिलेक्शन पैनल में शामिल होने के लिए सेंट्रल जोन की तरफ से आवेदन किया है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक इंटरव्यू में कहा गया कि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा 2 ऐसे नाम हैं जिनको आवेदन करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही क्रिकेट सलाहकार समिति इन दोनों ही नामों को बीसीसीआई की होने वाली एजीएम बैठक से पहले तय कर देगी.

घरेलू सीजन में गुजरात की टीम का बने हिस्‍सा

बता दें कि कुछ समय पहले इन्‍होंने घरेलू सीजन में गुजरात की टीम के साथ खेला था. ऐसे में अगर इनके करियर को लेकर बात करें तो जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं 58 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरपी सिंह ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

बंगाल और बिहार के टीम का भी हिस्‍सा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार साउथ जोन से खाली हुई जगह को लेकर प्रज्ञान ओझा ने चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. एक समय टेस्ट में टीम इंडिया के प्रज्ञान ओझा प्रमुख स्पिन गेंदबाज में से एक थे, जिन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 मुकाबलों में खेलते हुए 144 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नही इसके अलावा वह बंगाल और बिहार की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

 इसे भी पढ़ें :- PM Modi 75th Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने दी बधाई,बोले-‘पीएम मोदी राष्ट्र प्रथम की जीवंत प्रेरणा’

Latest News

PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा, रिलीज किया ये देशभक्ति गाना

PM Modi 75th Birthday Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ष...

More Articles Like This