तख्तापलट साजिश में दोषी ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अस्पताल में भर्ती, 27 साल की सजा शुरू होते ही बिगड़ी तबीयत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते हिरासत में रहते हुए एक पुलिस अधिकारी की निगरानी में अस्पताल ले जाया गया. उनके बेटे फ्लेवियो बोल्सोनारो ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. फ्लेवियो ने सोशल ‘एक्स’ पर लिखा कि उनके पिता को हिचकी, उल्टी और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी. इसे इमरजेंसी बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं दुआ करता हूं कि यह कोई गंभीर बात न हो.”

कमजोर हो गए बोल्सोनारो?

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को पिछले हफ्ते 2022 के चुनाव परिणामों के बाद तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया गया था, जिसके चलते उन्हें 27 साल की सजा सुनाई गई है. उनके वकीलों ने कहा है कि वे अपील करेंगे.

स्वास्थ्य कारणों से रविवार को उनकी त्वचा के आठ घावों की बायोप्सी की गई. उनके डॉक्टर क्लाउडियो बिरोलिनी ने कहा कि बोल्सोनारो काफी कमजोर हो गए हैं और उन्हें एनीमिया हो गया था. डॉक्टर ने बताया है कि पिछले महीने खराब खानपान की वजह से बोल्सोनारो एकदम कमजोर हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: 409 मौतें, 4500 करोड़ का नुकसान: हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई भीषण तबाही

Latest News

PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा, रिलीज किया ये देशभक्ति गाना

PM Modi 75th Birthday Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ष...

More Articles Like This