भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा, GRSE ने सौंपा आधुनिक युद्धपोत ‘Himgiri’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय नौसेना (Indian Navy) की समुद्री क्षमता को और मज़बूती मिली है। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) ने गुरुवार को अत्याधुनिक युद्धपोत ‘हिमगिरी’ को भारतीय नौसेना को आधिकारिक रूप से सौंप दिया. यह कदम भारतीय रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और मील का पत्थर है.
यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स के तहत GRSE द्वारा बनाए जा रहे तीन उन्नत स्टील्थ युद्धपोतों में से पहला है. यह परियोजना भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी. GRSE के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘हिमगिरी’ की तैनाती से नौसेना की संचालन क्षमता और निगरानी व्यवस्था को नई गति मिलेगी. पूर्वी नौसेना कमान के मुख्य स्टाफ अधिकारी (तकनीकी) रीयर एडमिरल रवनीश सेठ ने भारतीय नौसेना की ओर से ‘हिमगिरी’ को प्राप्त किया.

More Articles Like This

Exit mobile version