भारतीय रेल का मुरीद हुआ अंग्रेज! बोला- जापान-यूके की ट्रेनों में नहीं मिलती ये सुविधाएं

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railway: भारत में यात्रा करने के लिए ट्रेन को एक बेस्‍ट ऑपशन के रूप में देखा जाता है. देश में हर रोज लोग ट्रेन के जरिए अपनी मंजिल पर पहुंचते है. इसी बीच रेलवे को लेकर ही सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक विदेशी शख्स भारतीय रेल की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

वायरल वीडियों में दिख रहा है कि Hugh Abroad नाम का एक अंग्रेज यात्री भारतीय ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहा है और इस दौरान उसके चेहरे पर हैरानी और खुशी दोनों झलकती हैं. जैसे ही टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) उसके पास टिकट चेक करने आता है, तो विदेशी मुस्कुरा कर कहता है कि “ट्रेन को रवाना हुए अभी 5 मिनट भी नहीं हुए और टीटी एकदम वक्त पर टिकट चेक करने आ गया.” उसकी आवाज में हैरानी के साथ-साथ भारतीय रेलवे की व्यवस्था के प्रति सम्मान झलकता है.

भारतीय रेल का मुरीद हुआ विदेशी शख्स

Hugh Abroad ने आगे कहा कि “यहां का तरीका और सुविधाएं मुझे काफी अच्छी लगीं. यह पहली ट्रेन है जिसमें आपको पर्सनल स्पेस मिलता है और बैठने के लिए इतनी बड़ी जगह मिलती है.” वीडियो में वह ट्रेन के इंटीरियर, साफ-सफाई और व्यवस्था की जमकर तारीफ करता नजर आता है. उन्होंने कहा कि “यूरोप और जापान की ट्रेनें भी इसके आगे कुछ नहीं हैं.” इतना ही नहीं, वो इस बात से भी प्रभावित हुए कि भारतीय रेल के एसी कोच में पर्दे लगे हुए हैं जो यात्रियों को एक अलग पर्सनल जोन देते हैं.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. भारतीय यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि “पहली बार किसी विदेशी ने हमारे रेलवे की इतनी तारीफ की है.” वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि “अब तो Hugh Abroad को भारतीय रेलवे का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए.” कई लोगों ने इसे भारत की प्रगति का प्रतीक बताया और कहा कि अब भारतीय रेल सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी अपनी छवि बदल रही है.

इसे भी पढें:-‘आतंक का स्रोत है पाकिस्‍तान…’, भारत ने की ‘पीओके’ में दमन रोकने की मांग

Latest News

‘पाकिस्‍तान से किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं’, दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन ने दी सफाई

 China Ban Rare Earth Minerals: चीन ने दुर्लभ खनिजों इससे जुड़ी प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने के...

More Articles Like This

Exit mobile version