यूपी में खुली देश की पहली AI-आधारित यूनिवर्सिटी, CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- राज्‍य को नई दिशा…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India’s First AI-Augmented University: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है. दरअसल, सीएम योगी ने देश के पहले एआई-आधारित यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया है. बता दें कि ये विश्‍वविद्यालय लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज के उन्नाव जिले में बनाई जा रही है, जो अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाएगा.

बता दें कि इस यूनिवर्सिटी को बनाने में करीब 2500 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. वहीं, उद्घाटन समारो‍ह के दौरान उन्नाव की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “उन्नाव की धरती ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया है, और आज यह प्रदेश को एक नई दिशा देने जा रही है.”

सीएम योगी ने नई पीढ़ी को तैयार करने की आवश्यकता पर दिया जोर

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने इस यूनिवर्सिटी में युवाओं की एक नई पीढ़ी को तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नए भारत” के दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है.  साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आधुनिकता के साथ संस्कारवान शिक्षा युवाओं को दिया जाना जरूरी है, जिससे वो देश की समृद्धि में योगदान कर सकें.

यूनिवर्सिटी में इस विषयों की होगी पढ़ाई

बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों की पढ़ाई होगी. इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी सिर्फ यूपी के छात्रों को ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी छात्रों को आकर्षित करेगी, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वहीं, इस खास मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कहा कि पिछले छह वर्षों में प्रदेश की सरकार ने उच्च शिक्षा और रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया है. वहीं, इस विश्वविद्यालय की स्थापना भी इसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है.

टॉप-5 विश्वविद्यालयों में शामिल है विश्वविद्यालय 

उन्‍होंने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल है. यहां पर सभी कोर्सेज एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित किए जाएंगे, जिससे छात्र भविष्य की वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार दक्ष बनेंगे.

इसे भी पढें:-चूर-चूर हुए ड्रैगन के सपने! मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर पीएम मोदी का पोस्टेर देखकर तिलमिलाया चीन

More Articles Like This

Exit mobile version