International Yoga Day 2025: योग से पीएम मोदी फिट, पाकिस्तान को किया चित : एकनाथ शिंदे

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Yoga Day 2025: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी रोज योग करते हैं और इसलिए वह काफी फिट हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया गया है. यह हम सभी ने देखा है और पाकिस्तान ने भी हमारी ताकत को समझा है.

एकनाथ शिंदे ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं

एकनाथ शिंदे ने कहा कि (International Yoga Day 2025) आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. मैं सभी लोगों को योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. योग दिवस हमारे लिए बेहद ही जरूरी है और इसे सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. योग की प्रेरणा हम सभी को पीएम मोदी से मिली है.

योग से पीएम मोदी फिट, पाकिस्तान को किया चित

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी के अथक प्रयासों की वजह से संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग दिवस की मान्यता दी है. आज आप सभी ने देखा कि पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में तीन लाख लोगों संग किया योग किया. पीएम मोदी रोज योग करते हैं और वह योग करके काफी फिट हैं. आपने अभी देखा होगा कि हमारे फिट पीएम ने कैसे पाकिस्तान को चित किया. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर राज्य को आगे बढ़ाएंगे. बहुत विकास कार्य हुए हैं और आगे भी तेजी से होते रहेंगे.

योग अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कुंजी है

डिप्टी सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पोस्ट में योग के बारे में लिखा, “योग शरीर, मन, चेतना और आत्मा में संतुलन लाता है. नियमित योग अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कुंजी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं.” महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “योग एक ऐसी मानसिकता है जो व्यक्तिगत कल्याण और हमारी धरती को भी पोषित करती है.” डिप्टी सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए हम योग को आंतरिक संतुलन के मार्ग के रूप में अपनाएं और प्रत्येक सचेत कार्य और विकल्प के साथ अपनी धरती को सपोर्ट करें.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day: योग दिवस पर BJP नेताओं का खास संदेश, जानिए किसने क्या कहा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This