IRCTC Japan Tour Package: आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया इंटरनेशनल टूर पैकेज, कराएगा जापान की सैर– जानें कीमत और प्लान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Japan Tour Package: अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और विदेश घूमना हमेशा से आपका सपना रहा है, तो अब जापान की यात्रा आपके लिए पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाली है. महंगे खर्च और प्लानिंग की वजह से अक्सर लोग जापान जैसे डेस्टिनेशन का नाम सुनते ही अपना प्लान टाल देते हैं. लेकिन अब IRCTC ने आपके लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. आइए जानते हैं…

जापान अल्पाइन वंडर्स एंड हेरिटेज पैकेज

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने “Japan Alpine Wonders and Heritage Ex Mumbai” नाम से एक आकर्षक इंटरनेशनल पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको जापान के बेहतरीन शहरों और दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी.

कितने दिनों का होगा टूर?

यह टूर कुल 10 दिन और 9 रातों का होगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 से होगी. इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को मुंबई से फ्लाइट नंबर NH-830 के जरिए जापान के नारिता एयरपोर्ट तक ले जाया जाएगा.

किन जगहों की होगी सैर?

इस टूर में आपको जापान के कई बड़े शहर और लोकप्रिय स्थान देखने का मौका मिलेगा, जैसे:

  • टोक्यो

  • माउंट फूजी

  • हकोन

  • मात्सुमोतो

  • अल्पाइन रूट

  • टोयामा

  • हिरोशिमा

  • ओसाका

  • क्योटो

पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं ?

इस इंटरनेशनल पैकेज में यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी:

  • 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था

  • ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल

  • ट्रांसपोर्टेशन की पूरी सुविधा

  • प्रोफेशनल इंग्लिश स्पीकिंग गाइड

  • 70 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस

पैकेज की कीमत

इस पैकेज का कोड WMO039 है और इसकी कीमत यात्रा करने वाले लोगों की संख्या के आधार पर अलग-अलग होगी:

  • सिंगल ट्रैवलर: ₹3,97,400 प्रति व्यक्ति

  • डबल/ट्रिपल शेयरिंग: ₹3,39,700 प्रति व्यक्ति

  • 4 से 11 वर्ष के बच्चे: ₹2,76,200 प्रति बच्चा

बुकिंग कैसे करें?

इस पैकेज की बुकिंग करना बेहद आसान है. आप सीधे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Latest News

BDC ने की पत्नी की सिर कूचकर हत्या, पुलिस को सूचना देने के बाद भाग निकला आरोपी

Chandauli: यूपी के चंदौली जिले में (BDC) क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास ने मंगलवार सुबह पत्नी क्रीमकला (30) की...

More Articles Like This

Exit mobile version