Jammu-Kashmirः अब योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरीः अमित शाह

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में पहले सिफारिश की पर्ची से नौकरी मिल जाती थी, लेकिन अब योग्यता के आधार पर सेवा का अवसर मिल रहा है. यह बातें गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू में वर्चुअल मोड से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

अमित शाह ने जम्मू में ई बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान जम्मू में ई बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के 2024 बैच के सफल 209 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए. इनमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 96 अधिकारी, अकाउंट गैजेट सेवा के 63 अधिकारी और पुलिस सेवा के 50 अधिकारी शामिल हैं. वहीं, अनुकंपा के आधार पर 885 पात्रों को नियुक्ति पत्र दिए गए.

केंद्रीय गृहमंत्री ने नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं
अमित शाह ने नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को जम्मू-कश्मीर की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जिस तरह अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही प्रदेश में अनुकंपा की सभी बैकलॉग को समाप्त कर दिया जाएगा.

गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए कहा
गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए कहा कि इसके चलते जम्मू-कश्मीर में कई नेताओं ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया. उन्होंने अपने परिवार को ही लोकतंत्र समझ लिया. शाह ने कहा कि 370 के हटने के बाद प्रदेश में 70 प्रतिशत आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगी है. नागरिक मृत्यु में 81 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही सैनिक मृत्यू में 48 प्रतिशत की कमी आई है.

इस अवसर पर जम्मू कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, जम्मू-पुंछ सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना आदि उपस्थित रहे. इसके अलावा दिल्ली से संयुक्त सचिव भी जम्मू पहुंचे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 5 राशियों का भाग्य, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This