Jharkhand: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में हैं. शनिवार को जेपी नड्डा ने बाबा धाम मंदिर में जलाभिषेक किया और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजन के बाद जेपी नड्डा ने मंदिर के पुजारियों और मंदिर प्रशासन से बातचीत की. पूजा अर्चना कर बाहर निकलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया. वहीं, दिन के 11 बजे नव निर्मित बीजेपी कार्यालय का जेपी नड्डा उद्घाटन किया.
शुक्रवार की देर शाम देवघर पहुंचे थे जेपी नड्डा
मालूम हो कि बीते शुक्रवार की देर शाम जेपी नड्डा दिल्ली से देवघर पहुंचे थे. स्थानीय परिसदन में उन्होंने भाजपा कोर कमेटी की बैठक की और संगठन मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया. साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीति पर चर्चा हुई. वहीँ, जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संगठन मजबूत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने के लिए गांव-गांव निगरानी करने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित तमाम भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.

