Kalki Jayanti Celebration: यूपी के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह में स्थित कल्कि धाम में हर साल की तरह इस साल भी कल्कि जयंती समारोह का भव्य और दिव्य आयोजन होने जा रहा है. यह उत्सव का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. इस पावन अवसर पर प्रवचन माला, भंडारा और विविध सेवाकार्य होंगे. आयोजन कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के नेतृत्व में होगा.
कल्कि धाम में मनाई जाएगी जयंती
कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल (Pankaj Chahal) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 30 जुलाई को आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत 30 जुलाई को सुबह श्री कल्कि प्राकट्य महायज्ञ (Shri Kalki Prakatya Mahayagya) से होगी. साढ़े 9 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा संपन्न कराई जाएगी.


