Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Kalki Jayanti Celebration: यूपी के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह में स्थित कल्कि धाम में हर साल की तरह इस साल भी कल्कि जयंती समारोह का भव्य और दिव्य आयोजन होने जा रहा है. यह उत्सव का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. इस पावन अवसर पर प्रवचन माला, भंडारा और विविध सेवाकार्य होंगे. आयोजन कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के नेतृत्व में होगा.
कल्कि धाम में मनाई जाएगी जयंती
कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल (Pankaj Chahal) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 30 जुलाई को आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत 30 जुलाई को सुबह श्री कल्कि प्राकट्य महायज्ञ (Shri Kalki Prakatya Mahayagya) से होगी. साढ़े 9 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा संपन्न कराई जाएगी.
सुबह से शुरू होगा कार्यक्रम
उन्होंने बताया, 10 बजे से श्री कल्कि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित सनातन धर्मावलंबी भगवान कल्कि की सामूहिक स्तुति करेंगे. संकीर्तन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का विशेष आध्यात्मिक उद्बोधन होगा, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे.
पंकज चाहल ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कल्कि भक्त शामिल होंगे. कार्यक्रम के अंत में श्री कल्कि सेवा समिति द्वारा प्रकाशित आश्रम की वार्षिक स्मारिका ‘प्रवर्तन’ का विमोचन किया जाएगा. इस स्मारिका में पूरे वर्ष के सेवा कार्यों, योग, प्रवचन और जनकल्याणकारी गतिविधियों का संकलन रहेगा.