‘उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा…’, Operation Sindoor पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है. भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है. किसी भी नागरिक ठिकाने सिविलियन पॉपुलेशन को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है. उक्‍त बातें पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने BRO के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह के दौरान कही,

रक्षा मंत्री ने अशोक वाटिका और हनुमान का किया जिक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को भी साधुवाद देता हूं. हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था, ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’ अर्थात केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह करके करारा जवाब दिया है.
उन्‍होंने कहा, भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए अपने राइट टू रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है. हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है. आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज़ उनके कैंप और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है. राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ है.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ ने ये बातें बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ बुनियादी ढांचा परियोजनों के उद्घाटन करते हुए कही. इससे पहले कांग्रेस की सीएजी बैठक के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बयान दिया.

सर्वदलीय बैठक में शामिल हों पीएम मोदी- कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कहा, सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं, हम आर्मी और सरकार के साथ है. वर्किंग कमेटी ने बैठक के बाद सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना की हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हों. वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि कल की सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को शामिल होना चाहिए.

भारत ने लिया बदला

बता दें, भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इसके बाद आज सुबह हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तारीफ की. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ऐसे में ये तो होना ही था.

More Articles Like This

Exit mobile version