25 मिनट और 100 आतंकी ढेर… भारतीय सेना ने जारी किए टारगेट 1 और टारगेट 2 के Live वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army: भारत ने 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्‍तान में घुसकर एयर स्‍ट्राइक किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने महज 25 मिनट में 100 आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला बोला. भारत की जांबाज सेना ने रात 1 बजकर 05 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया.

भारत ने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड पर भी हमला किया. भारतीय सेना ने कोटली में दो जगहों पर अटैक किया. भारतीय सेना ने मुजफ्फाराबाद, सियालकोट और कोटली में दो-दो जगहों पर हमला किया. इसके अलावा मुरीदके, बहाववलपुर और भिबर में एक-एक ठिकानों पर हमला किया. अब भारतीय सेना ने कोटली में हमले के टारगेट 1 और टारगेट 2 के वीडियो जारी किए हैं.

टारगेट 1

भारतीय सेना ने कोटली में अब्बास आतंकी कैंप पर रात 1.04 बजे हमला किया. यह कैंप पीओके से 13 किमी की दूरी पर है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के लिए एक तरह का नर्व सेंटर है, जहां आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग दी जाती है. 50 से अधिक आतंकियों को यहां प्रशिक्षित किया जाता है. भारत ने यहां हमला कर इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. भारत के एयर स्‍ट्राइक में यहां कई आतंकी मारे गए.

टारगेट 2

भारतीय सेना ने कोटली में गुलपुर आतंकी कैंप पर रात 1.08 बजे हमला किया. यह कैंप पीओके से 30 किमी की दूरी पर है. यह लश्कर के आतंकियों के लिए एक तरह का कंट्रोल सेंटर और बेस है. लश्कर यहीं से अपने आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर भेजता है. भारत ने यहां भी हमला कर इसे पूरी तरह तबाह कर दिया और यहां भी कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें :- US Fighter Plane: अमेरिकी विमानवाहक पोत पर हादसा, उतरते समय समुद्र में गिरा फाइटर प्लेन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version