US Fighter Plane: लाल सागर में अमेरिका के एयरक्राफ्ट कैरियर पर बड़ा हादसा हो गया. ‘यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन’ एयरक्राफ्ट कैरियर पर उतर रहा एक ‘एफ/ए-18’ लड़ाकू विमान समुद्र में गिर गया. इस घटना के बाद विमान में सवार 2 पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया है. यह घटना मंगलवार को हुई. बुधवार को अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम नहीं जाहिए करने के शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को इसके बारे में जानकारी दी.
हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि प्लेन में सवार पायलटों को बाद में एक हेलीकॉप्टर की मदद से समुद्र से सुरक्षित बचा लिया गया. इस हाइसे में उन्हें मामूली चोटें आई हैं. इस घटना में ट्रूमैन पर सवार चालक दल को कोई चोट नहीं आई है. जानकारी दें कि लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत इसलिए तैनात है क्योंकि यहीं से अमेरिका हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारी ने बताया कि, ऐसा प्रतीत होता है कि घटना विमान के उतरते समय अरेस्टमेंट उपकरण में किसी समस्या के कारण हुई. अरेस्टमेंट उपकरण, किसी चीज की गति को तुरंत रोकने के लिए डिजाइन किया गया सिस्टम है, जिनका इस्तेमाल अक्सर विमान वाहक पोतों पर विमानों की गति को धीमा करने या ऊंचाई से गिरने से रोकने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों को NSA अजीत डोभाल ने दी सैन्य कार्रवाई की जानकारी