पाकिस्तान पर भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद सामने आया यूएई का बयान, दोनों देशों से किया ये आह्वान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UAE reaction India Pakistan strike: पाकिस्‍तान के आतंकियों ने पहले भारत के पहलगाम में हमला किया, जिसके बाद आतंकवाद को इस्लामाबाद ने पूरी दुनिया में प्रोपोगैंडा चलाया. फिर ओआईसी (ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन) के पास जा पहुंचा. जहां उसने समर्थन जुटाने के लिए भारत के खिलाफ मुहिम छेड़ दी, जिसके बाद इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए आतंकवाद के नाम पर निष्पक्ष जांच का हवाला दिया और ये दुनिया से छिपी हुई नहीं है. लेकिन भारत ने अगले ही दिन पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई कर दी, जिसके बाद मुस्लिम देशों में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद अमेरिका के साथ ही सभी मुस्लिम देश भारत और पाकिस्‍तान को संयम बरतने के लिए कह रहे है. इसी बीच यूएई के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल बिन जियाद अल नहान ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश शांति बनाए रखे और किसी भी कीमत पर स्थिति को बिगड़ने न दे. वहीं, शेख  अब्दुल बिन नहान की तरफ से एक पूरी स्टेटमेंट जारी की गई है

यूएई ने किया ये आह्वान

शेख अब्दुल के द्वारा जारी स्टेटमेंट में भारत और पाकिस्‍तान को इस तनाव को और बढ़ाने से रूकने के लिए कहा गया है. जबकि जियाद अल नहान ने भारत गणराज्य और इस्लामी गणराज्य पाकिस्तान से संयम बरतने, तनाव कम करने और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति को खतरे में डालने वाली स्थिति को और बढ़ाने से बचने का आह्वान किया है.

भारत पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता करेगा यूएई

इतना ही नहीं, यूएई ने सैन्य वृद्धि को रोकने, दक्षिण एशिया में स्थिरता को मजबूत करने और क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाने से बचने के लिए बातचीत और आपसी समझ की मांग करने वाली आवाज़ों पर ध्यान देने के महत्व पर भी जोर दिया. उन्‍होंने एक बार फिर से कहा है कि कूटनीति और संवाद संकटों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने और शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए राष्ट्रों की साझा आकांक्षाओं को प्राप्त करने का सबसे प्रभावी साधन बने हुए हैं.

यूएई ने तो यहां तक कहा है कि वो भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव को कम करने को लेकर मध्यस्थता करने के लिए भी तैयार है और जरूरत पड़ी तो वो दोनों देशों को समझाने की कोशिश भी करेंगे और तनाव को कम करने के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे.

इसे भी पढें:-जंग नहीं चाहता भारत, लेकिन किसी ने हिमाकत की तो… NSA अजीत डोभाल का चीन को दो टूक

Latest News

Pakistan: लाहौर में धमाके, एयरपोर्ट के पास दो से तीन ब्लास्ट, क्षेत्र को किया गया सील

Pakistan: आतंक को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. अब पाकिस्तान के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version