कोलकाता: ‘ममता को सिंदूर की ताकत दिखाए बंगाल की जनता’, अमित शाह ने TMC सरकार को घेरा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे पर है. बैठक के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी को लेकर ममता और उनकी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर ममता ने चुप्पी साध ली. जब भारतीय सेना उस हमले का बदला लिया तो ममता और उनके नेताओं ने फर्जी टिप्पणियां कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अपमान किया. बंगाल की जनता को ममता बनर्जी को सिंदूर की ताकत दिखानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘हमें पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है, हिंदुओं का पलायन रोकना है.’

‘वर्षों तक बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वर्षों तक बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा. उसके बाद ममता बनर्जी ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा देकर आईं. उन्होंने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया. ममता के सीएम बनने के बाद पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. दीदी, मेरी बात सुनिए, अब आपका समय खत्म हो गया है. 2026 में भाजपा सरकार बनाएगी.

कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को मिलेगी सजा
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही तृणमूल कांग्रेस सत्ता से हटेगी, हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, भले ही वे जमीन के नीचे छिपे हों.’

ममता भतीजे को बनाना चाह रहीं सीएम’
अमित शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल का चुनाव न केवल बंगाल का भविष्य तय करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है. ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी हैं. वह घुसपैठ की इजाजत दे रही हैं. ममता बनर्जी घुसपैठ नहीं रोक सकतीं, केवल कमल सरकार ही ऐसा कर सकती है. हमने उनसे बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी है. वह सीमा पर जमीन नहीं दे रही हैं, ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोट बैंक बढ़ता रहे और आपके बाद आपका भतीजा सीएम बन जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.’

Latest News

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ने का अनुमान: ADB

एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) ने बुधवार को कहा कि भारत की GDP 2025 में 6.5% और 2026...

More Articles Like This