तेलुगु सिनेमा के दिवंगत एक्टर श्रीनिवास को याद कर भावुक हुए रो पड़े ब्रह्मानंदम, अंतिम दर्शन के लिए ये अभिनेता भी पहुंचे आवास

Must Read

Kota Srinivasa Rao : तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव थे. इसके साथ ही वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे. बता दें कि सिर्फ एक्टिंग की ही दुनिया में नहीं बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी इनका बड़ा नाम था. 83 वर्ष की उम्र में आज उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कहा. जानकारी के मुताबिक, इस खबर से सिनेमाई दुनिया को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है. इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके प्रशंसक, राजनीति के दिग्गज और कई सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे आवास

बता दें कि दिग्‍गज एक्‍टर के अंतिम समय में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी दिवंगत अभिनेता के घर पहुंचे और उन्होंने कहा कि अभिनेता ने चार दशकों तक सिनेमाई करियर में अमूल्य योगदान दिया.

दिवंगत अभिनेता को याद कर ब्रम्हानंदम हुए भावुक

इस दौरान साउथ के दिग्गज अभिनेता ब्रम्हानंदम दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को याद करते हुए भावुक हुए. बता दें कि इन दोनों ने साथ में कई फिल्‍में की थी.

तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष ने जताया शोक

जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने कहा कि  ‘अभिनेता के निधन से पूरा सिने उद्योग शोक में डूब गया है. उनका निधन केवल तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग और भाजपा के लिए भी एक क्षति है.’

इसे भी पढ़ें :- रूस को बिना शर्त दी जाएगी हर मदद, यूक्रेन के खिलाफ जंग में सैनिकों के मारे जाने के बाद भी पीछे हटने को तैयार…

Latest News

29 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This