Russia Ukraine War: उत्तर कोरिया और रूस के संबंधों में लगातार नजदिकियां बढ़ती जा रही है. इसी बीच उत्तर कोरियां ने रूस की लगातार मदद मुहैया कराने की बात कही है. दरअसल, यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया के कई सैनिकों के मारे जाने के बाद भी किम जोंग रूस के लिए अपना सहयोग जारी रखने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
बता दें कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस समय उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने किम जोंग से मुलाकात की. इस दौरान किम ने यूक्रेन में उनके युद्ध के लिए मास्को को अपना पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की.
दोनों देशों के बीच संबंध हो रहें और भी गहरें
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, लावरोव की उत्तर कोरिया यात्रा मास्को के शीर्ष अधिकारियों की हाई-प्रोफाइल यात्राओं में से एक है. क्योंकि दोनों देश कीव के खिलाफ रूस के हमले के बीच सैन्य और राजनीतिक संबंधों को गहरा कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने के लिए रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हजारों सैनिकों को भेजा है. इसके साथ ही रूस को युद्ध में मिसाइलें और अन्य हथियार भी दिए हैं, जिसका पश्चिमी देशों ने निंदा की है.
सैनिकों की मौत के बाद भी किम की जिद्द
वहीं, अप्रैल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से रूस की मदद को भेजे गए सैनिकों में 600 सैनिकों की मौत हो गई है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थें कि इससे किम जोंग को झटका लगेगा, लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वह यूक्रेन के खिलाफ रूस के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किम और लावरोव ने शनिवार को गर्मजोशी भरे माहौल में मुलाकात की. इस दौरान किम ने लावरोव से कहा कि प्योंगयांग ‘यूक्रेनी संकट की जड़ से निपटने के लिए रूसी नेतृत्व की ओर से उठाए गए सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए तैयार है.
चीन के दौरे पर जाएगे लावरोव
वहीं, रूसी मीडिया ने भी रिपोर्ट किया कि लावरोव ने किम से कहा कि पुतिन जल्द ही उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के उत्तर कोरिया के बाद चीन के लिए रवाना होने की खबर है.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 5वीं बार पुलिस स्टेशन पर ड्रोन हमला, सेना ने TTP को ठहराया जिम्मेदार