New Delhi: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस ने श्रीनगर के एक और डॉक्टर तजामुल अहमद मलिक को गिरफ्तार किया है. जो जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. डॉक्टर मलिक एसएचएमएस अस्पताल में काम करता था. पुलिस ने उसे करण सिंह नगर से पकडा है. पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ करेगी.
अब तक 1500 से ज़्यादा हिरासत में..
इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पुलवामा से एक और डॉक्टर सज्जाद अहमद मल्ला को हिरासत में लिया था. सज्जाद हमले के मुख्य आरोपी उमर का करीबी दोस्त बताया जा रहा है. अब तक 1500 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि टीमों ने कथित तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ निवारक प्रभाव पैदा करने के लिए विभिन्न जिलों में औचक निरीक्षण किए.
श्रीनगर में पोस्टरों के मिलने से जुड़ रही हैं लाल किला विस्फोट की कड़ियां
अधिकारियों ने बताया कि Pok में रह रहे जम्मू-कश्मीर के निवासियों और यूएपीए के आरोपों का सामना कर रहे लोगों से जुड़ी संपत्तियों की भी तलाशी ली गई. दिल्ली में लाल किला विस्फोट की कड़ियां अंततः श्रीनगर में पोस्टरों के मिलने से जुड़ रही हैं. एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र के मुताबिक इस पोस्टरों के मिलने के कारण 19 अक्टूबर को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. ये पोस्टर जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में नौगाम पुलिस चौकी के तहत आने वाले क्षेत्र से बरामद हुए थे.
पांच नवंबर को सहारनपुर से डॉ. अदील को पकड़ा
इस घटना की जांच से 20 से 27 अक्टूबर के बीच शोपियां से मौलवी इरफान अहमद वाघे और गांदरबल के वाकुरा से जमीर अहमद की गिरफ्तारी हुई. पांच नवंबर को सहारनपुर से डॉ. अदील को पकड़ा गया और सात नवंबर को अनंतनाग अस्पताल से एके-56 राइफल तथा गोला-बारूद जब्त किया गया. आठ नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से भी हथियार और बारूद जब्त किए गए.
इसे भी पढ़ें. पाकिस्तानी बॉर्डर पर सेना का अखंड-प्रहार, युद्ध अभ्यास में गरजे टैंक, तोपें और फाइटर जेट