हम इनके जायज मारेंगे… लॉरेंस गैंग के निशाने पर आया हाफिज सईद, पाक को दी खुली धमकी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lawrence Bishnoi Threat to Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. देशभर में लोग बदले की मांग कर रहे है. ऐसे में भारत के मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान को खुलेआम धमकी दे डाली है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर गैंग ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा गया है- हम पाकिस्तान के ऐसे व्यक्ति को मारेंगे, जो एक लाख लोगों के बराबर होगा. मालूम हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवदियों ने एक विदेशी नागरिक सहित 26 बेकसूर लोगों की हत्‍या कर दी थी.

एक को ही मारेंगे पाकिस्‍तान में घुसकर जो…

बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ एक फोटो डाली है, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड और लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की है. इस तस्‍वीर पर क्रॉस का निशान लगाया गया है. पोस्ट पर लिखा है, ‘जय श्री राम… राम-राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया, इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे. इन्होंने तो हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो एक लाख के बराबर होगा.’

‘जय श्री राम’ नाम के अकाउंट से लिखे गए संदेश में आगे लिखा गा है कि- तुम हाथ मिलाओगे, तो हम गले लगाएंगे. अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे. और अगर ऐसी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे पाकिस्तान में घुसकर. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप- जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा. जय हिंद जय भारत.’

कौन है हाफिज सईद?

हाफिज सईद भारत के लिए सबसे वॉन्टेड आतंकी है. सईद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्‍य है. यह मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी है. इसके अलावा, हाफिज भारत पर हुए अधिकांश आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है. भारत के अलावा, दुनिया के कई देशों ने हाफिज को आतंकवादी करार दिया है. भारत ने कई बार पाकिस्तान से इस आतंकवादी को सौंपने की मांग की है, लेकिन पाक ने उसे शरण दे रखी है.

ये भी पढ़ें :- पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत के ग्रोथ रीजन के रूप में विकसित करना है सरकार का लक्ष्य: ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version