Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप कुंभ में आए श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बांटेगा 1 करोड़ ‘आरती संग्रह’ की प्रतियां

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप ने ऐलान किया है कि धार्मिक किताबें पब्लिश करने वाली संस्था गीता प्रेस के साथ मिलकर प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां नि:शुल्क वितरित करेगा. इसे लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है.

यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुंभ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं.” उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “आज सनातन साहित्य के माध्यम से 100 वर्षों से राष्ट्र की सेवा कर रहे गीता प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से मिलकर प्रेरणा प्राप्त हुई और गीता प्रेस के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला.

नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना राष्ट्रप्रेम का ही एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.”

इससे पहले, गुरुवार को अडानी ग्रुप ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए इस्कॉन के साथ मिलकर ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करेगा. इस सेवा कार्य में योगदान के लिए अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से भी मुलाकात की थी. महाकुंभ में 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा.

इस्कॉन ने मेला क्षेत्र और उसके बाहर महाप्रसाद बनाने के लिए दो किचन तैयार किए हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी. इस सेवा में 2,500 वालंटियर योगदान देंगे. कुंभ मेले में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच गीता सार की 5 लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी.

–आईएएनएस

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This