महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, भीड़ को निकालने के लिए चलेंगी 360 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ा हादसा हो गया है. देर रात महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें भारी संख्या में लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने भीड़ को बाहर निकालने के लिए आज 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. वहीं, बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज आने वाली स्पेशल ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है.

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का रोका गया परिचालन

पंडित दीनदयाल जंक्शन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने चंदौली जंक्शन से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है. दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. फिलहाल कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी. प्रयागराज में उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है.

10 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं

उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक महाकुंभ में 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, आज मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के स्टेशनों के लिए विशेष योजना बनाई है और कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं.

पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बातचीत

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहां पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार सीएम योगी से बातचीत कर वहां के हालातों का अपडेट लिया है.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version