Maharashtra Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत के विकास में हमेशा अहम भूमिका निभाने वाले राज्य महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जब महाराष्ट्र के बारे में सोचते हैं, तो इसका गौरवशाली इतिहास और लोगों का साहस हमारे दिमाग में आता है. यह राज्य प्रगति का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है और साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़ा हुआ है. राज्य की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी महाराष्ट्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, सांस्कृतिक पुनर्जागरण की पावन भूमि महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. चाहे अपने धर्म की रक्षा का संकल्प हो, लोक कला हो, कृषि संस्कृति का विकास हो या देश की आर्थिक समृद्धि हो. महाराष्ट्र ने देश के इतिहास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहन अपने अटूट प्रेम और कड़ी मेहनत के लिए प्रसिद्ध हैं. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि के लोगों को निरंतर प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं.