संजय राउत का दावा- उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव, चचेरे भाइयों के बीच फिर से संबंध सुधरने के बाद होगा गठबंधन!

Must Read

Maharashtra: महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा ऐलान किया है. संजय राउत ने घोषणा की कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) जरूर मिलकर महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. वह नई दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

उद्धव और राज ठाकरे जुलाई में फिर एक मंच पर आए

कई महीनों की अटकलों के बाद चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जुलाई में फिर एक मंच पर आए. दोनों नेता महाराष्ट्र सरकार की पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन- भाषा की नीति और कथित तौर पर हिंदी भाषा थोपे जाने के खिलाफ एक साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके बाद जब सरकार ने अपना फैसला वापस लिया, तब दोनों नेताओं ने एक साझा विजय रैली का भी आयोजन किया था.

दोनों ठाकरे एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे

पत्रकारों ने पूछा कि क्या शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की मनसे मिलकर आगामी स्थानीय चुनाव लड़ेंगी तो संजय राउत ने कहा कि जरूर…! उन्होंने आगे कहा दोनों ठाकरे एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे. बृहन्मुंबई महानगर पालिका और अन्य नगर निगमों में आने वाले महीनों में चुनाव होने हैं. राऊत ने कहा कि चचेरे भाइयों के बीच फिर से संबंध सुधरने के बाद शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास है कि यह गठबंधन मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, ठाणे और कल्याण-डोंबिवली जैसे शहरों की नगरपालिकाओं में बहुमत हासिल करेगा.

राज ठाकरे ने मतभेद के चलते शिवसेना से अलग होकर मनसे बनाई थी

राज ठाकरे ने 2005 में अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मतभेद के चलते शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बनाई थी. उन्होंने मनसे को मूल निवासियों के अधिकारों की असली आवाज़ बताकर जनता के सामने पेश किया. तबसे लेकर अब तक दोनों चचेरे भाइयों की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं.

 

Latest News

Ballia: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बंधाया ढांढस

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों की व्यथा को समझने और राहत...

More Articles Like This