महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले ही BJP की बंपर जीत, निर्विरोध निर्वाचित हुए कई नगर सेवक और नगर अध्यक्ष

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Municipal Council Elections:महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में BJP ने बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया. क्‍योंकि यहां के कई वाडों में मतदान करने की नौबत ही नहीं आई और बीजेपी उम्‍मीदवार विजयी घोषित कर दिए गए.

दरअसल, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख तक पार्टी के 100 नगरसेवक और 3 नगर अध्यक्ष बिना मुकाबले ही निर्वाचित घोषित हो गए. यानी चुनाव से पहले ही बीजेपी ने शानदार बढ़त बना ली है. बीजेपी ने वोटिंग से पहले ही विपक्षी पार्टियों से अच्छी खासी लीड ले ली है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया जीत की वजह

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पार्टी की इस बंपर जीत की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर जनता के विश्वास का परिणाम है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि बीजेपी की विकास योजनाओं और नीतियों के कारण कई क्षेत्रों में विपक्ष ने मैदान में उतरने का जोखिम ही नहीं लिया.

महाराष्ट्र के किस हिस्से में कितनी निर्विरोध जीत?

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से निर्विरोध जीत के आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक बढ़त उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिम महाराष्ट्र में देखी गई.  क्षेत्रवार निर्विरोध विजेताओं का विवरण इस प्रकार है.

उत्तर महाराष्ट्र 49
पश्चिम महाराष्ट्र 41
कोंकण 4
मराठवाड़ा 3
विदर्भ 3

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि उत्तर और पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी की पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है. दूसरी राजनीतिक पार्टियां उनसे काफी पीछे हो गई हैं.

नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव कब है?

बता दें कि महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए 2 दिसंबर को वोटिंग होगी. इस दिन महाराष्ट्र की 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है. इसके नतीजे अगले ही दिन यानी 3 दिसंबर को आएंगे.

इसे भी पढें:-भारत के लिए स्‍वर्णिम युग, राममय हो गया देश का कोना-कोना, राम मंदिर के ध्वजारोहण पर बोले सिंगर कैलाश खेर

Latest News

अल्मोड़ा से बड़ी खबरः स्कूल के पास मिलीं 161 जिलेटिन रॉड, जांच में जुटी बम डिस्पोजल टीम

Uttarakhand: उतराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This

Exit mobile version