Maharashtra: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुंबई को अपना दूसरा एयरपोर्ट मिल गिया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे. यह डीबी पाटिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही पीएम ने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया.
अक्तूबर के अंत तक इस हवाई अड्डे से टिकटों की बिक्री शुरू होने की संभावना है। इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानें इस हवाई अड्डे से यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री 8 व 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र में रहेंगे और इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.
19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है. सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित यह हवाईअड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर काम करेगा.
VIDEO | Navi Mumbai, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) inaugurates Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport (NMIA), built at an estimated cost of Rs 19,650 crore.#NaviMumbaiAirport
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/KFjLa09Ha4— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
इससे भीड़ को कम किया जा सकेगा और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सकेगा. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ, दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है. यह हवाई अड्डा अंततः वार्षिक 90 मिलियन यात्रियों (एमपीपीए) और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाल सकेगा.
इसकी अनूठी सुविधाओं में एक स्वचालित पीपल मूवर (एपीएम) शामिल है, जो एक परिवहन प्रणाली है, जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए जोड़ेगी. साथ ही एक लैंडसाइड एपीएम भी है, जो शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ेगा. स्थायी प्रथाओं के अनुरूप इस हवाई अड्डे में स्थायी विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए समर्पित भंडारण, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में सार्वजनिक संपर्क के लिए ईवी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी. एनएमआईए देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा, जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा.
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport, built at a cost of around Rs 19,650 crore.
(Source: DD News) pic.twitter.com/ff3z7MvhsH
— ANI (@ANI) October 8, 2025
पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम से करेंगे मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे. इसके मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है.