चूड़ाचांदपुरः मणिपुर में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर की बजाय कार से सफर कर चूड़ाचांदपुर पहुंचे. शनिवार को जब पीएम मोदी मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे, तो भारी वर्षा हो रही थी. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से चूड़ाचांदपुर जाने के लिए मौसम अनुकूल नहीं है. रैली स्थल सड़क मार्ग से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर था. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने तय किया कि वे सड़क मार्ग से ही रैली स्थल पर पहुंचेंगे.
पीएम मोदी ने हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से 65 किलोमीटर का सफर कर चूड़ाचांदपुर पहुंचे और मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कितना भी समय लगे, वे अवश्य जाएंगे ताकि हिंसा पीड़ितों से बातचीत कर सकें. उन्होंने ऐसा ही किया. पीएम मोदी को रोड से जाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा.
पीएम मोदी ने कहा- मैं मणिपुर के लोगों को नमन करता हूं
पीएम मोदी ने चुराचांदपुर में हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं. इतनी भारी बारिश में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए. आपके प्यार के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारी बारिश की वजह से मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया. आज सड़क पर जो दृश्य मैंने देखे, उन्हें देखकर मेरा दिल कह रहा है कि अच्छा हुआ कि आज मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा और मैं सड़क मार्ग से आया. रास्ते भर तिरंगा हाथ में लिए सभी ने मुझे जो प्यार और स्नेह दिया, मैं इस पल को जीवन में कभी नहीं भूल सकता. मैं मणिपुर के लोगों को नमन करता हूं.