MP के CM डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन तिलकेश्वर गौशाला में किया गोवर्धन पूजा, किसानों को दी शुभकामनाएं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला में भव्य रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी. सीएम ने कहा, गोवर्धन पूजा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह प्राकृतिक खेती और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रेरणा देती है. मोहन यादव ने बताया कि उनकी सरकार ने पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा को व्यापक रूप से मनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है. 

सीएम ने विशेष रूप से बताया कि मध्य प्रदेश में लगभग 2 करोड़ गायें हैं, और इनके दूध उत्पादन एवं कृषि उन्नति के क्षेत्र में सरकार कई विशेष पहलों को लागू कर रही है. उन्होंने कहा, “दो दिन गोवर्धन पूजन का पर्व है, और हमने इसे आज भी हर्षोल्लास के साथ मनाया. हमारी कोशिश है कि खेती-किसानी अच्छे से हो और किसानों का जीवन समृद्ध बने. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.”

किसानों और ग्रामीणों के लिए संदेश

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान गौशाला के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, गोसेवा केवल धार्मिक दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक जीवनशैली के पालन में भी योगदान देती है. मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक और प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.

इस अवसर पर राज्य के कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में भक्ति गीतों, शंखध्वनि और हरि नाम के जयघोष से वातावरण धार्मिक और भक्तिमय बना हुआ था. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि गोवर्धन पूजा का यह उत्सव किसानों और ग्रामीणों के लिए नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा.

गोवर्धन पूजा के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दिया यह संदेश 

गोवर्धन पूजा के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी दिया कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, गायों की सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार संकल्पित है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील किया की वे इस पर्व के महत्व को समझें और गोसेवा एवं कृषि संवर्धन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version