Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ’10-मिनट डिलीवरी’ ब्रांडिंग को हटाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम डिलीवरी राइडर्स और सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा.
Raghav Chadha ने केंद्र का जताया आभार
सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सत्यमेव जयते. साथ मिलकर हमने जीत हासिल की है. मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ’10-मिनट डिलीवरी’ ब्रांडिंग को हटाने के लिए समय पर निर्णायक और संवेदनशील कदम उठाया. यह एक बहुत जरूरी कदम था, क्योंकि जब राइडर की टी-शर्ट, जैकेट और बैग पर ’10 मिनट’ लिखा होता है और ग्राहक की स्क्रीन पर टाइमर चलता है तो दबाव असली, लगातार और खतरनाक होता है.”
गिग वर्कर्स से की बातचीत
उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ महीनों में मैंने सैकड़ों गिग वर्कर्स से बात की है. उनमें से कई ज्यादा काम करते हैं, कम पैसे मिलते हैं और एक अवास्तविक वादे को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. मैं हर उस नागरिक को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़ा रहा. आप इंसान की जिंदगी, सुरक्षा और गरिमा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे.” उन्होंने गिग वर्कर्स से कहा, “आप अकेले नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं.”
केंद्रीय श्रम मंत्री ने भी दी ये सलाह
इससे पहले, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें गिग वर्कर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त डिलीवरी टाइम लिमिट को हटाने की सलाह दी. कंपनियों ने भी सरकार को आश्वासन दिया कि वे डिलीवरी टाइम लिमिट को अपने विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा देंगे.
10-मिनट डिलीवरी क्लेम को हटाया
ब्लिंकिट ने तत्काल प्रभाव के कदम उठाते हुए 10-मिनट डिलीवरी क्लेम को अपने ब्रांड प्लेटफॉर्म से हटाया. बता दें कि राघव चड्ढा ने पिछले कुछ दिनों में लगातार गिग वर्कर्स के लिए आवाज उठाई है. वर्कर्स के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने के लिए राज्यसभा सांसद ने सोमवार को पूरा दिन एक वर्कर के साथ बिताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया.

