नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

Must Read

Delhi: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन हो गया है. 80 वर्षीय एल गणेशन ने शुक्रवार शाम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है. 1945 में तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एल गणेशन का जन्म हुआ था.

एल गणेशन के निधन से दुखी हूं- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन से दुखी हूं. उन्होंने राज्यसभा सदस्य और मणिपुर व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रपति ने लिखा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने जन कल्याण के लिए कार्य किया. तमिलनाडु और देश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा- PM मोदी

PM मोदी ने X पर लिखा नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन से दुःख हुआ. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा. जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

गणेशन ने आपातकाल के दौरान राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान दिया- अमित शाह

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी X पर राज्यपाल एल गणेशन के निधन पर शोक जताया. कहा कि, नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. तमिलनाडु के भाजपा नेता गणेशन ने आपातकाल के दौरान राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान दिया. उन्हें पार्टी के विस्तार, विचारधारा के प्रसार और राज्यपाल के रूप में जनता की सेवा के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाएगा. मैं उनके निधन पर उनके अनुयायियों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया- केंद्रीय वाणिज्य मंत्री

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन से अत्यंत दुखी हूं. उन्होंने जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम किया और तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. X पर लिखा कि, राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और सेवा को सदैव याद रखा जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना..!

एल गणेशन के निधन से दुखी हूं- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X पर लिखा कि, नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन से दुखी हूं. एक समर्पित राष्ट्रवादी नेता के तौर पर उन्होंने अपना जीवन जनसेवा, राष्ट्र निर्माण और तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना..!

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एल गणेशन का हुआ था जन्म

1945 में तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एल गणेशन का जन्म हुआ था. वह RSS से जुडे, इसके बाद उन्हे तमिलनाडु भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया. बाद में उन्होंने राज्यसभा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. तमिलनाडु में भाजपा का आधार बढ़ाने के लिए वह पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने प्रदेश संगठन महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी के लिए काम किया.

इन्हे भी पढें. Patna में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खड़ी कार में मृत मिले, घटना से दहशत

Latest News

16 November 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This