Patna में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खड़ी कार में मृत मिले, घटना से दहशत

Must Read

Patna: बिहार की राजधानी पटना में दो बच्चो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों शुक्रवार शाम को एक खड़ी कार में मृत पाए गए। शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके के पॉश इलाके गोकुल पथ पर हुई इस घटना के बाद दहशत फैल गई है.

5 से 10 साल के बीच थी दोनों बच्चों की उम्र

पुलिस ने मृतकों की पहचान लक्ष्मी कुमारी (7) और करण कुमार (5) के रूप में की है. दोनों भाई- बहन बताए गए हैं. सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और एसडीपीओ-  2 ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया, जहां दो नाबालिग बच्चों के शव मिले. डीएसपी- 2 के मुताबिक दोनों बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच थी और उनके शव एक गाड़ी की बीच सीट पर पाए गए.

बच्चों के शरीर पर जलने के निशान मिले

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. 112 पर मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई. जिसमें पता चला कि एक बच्चे की सांस चल रही थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बच्चों के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.

कार से साक्ष्य जुटाने के लिए FSL की टीम को बुलाया

सूत्रों का दावा है कि नाबालिग बच्चों की हत्या के बाद उनके शव गाड़ी में रखे गए थे. घटनास्थल से 100- 200 मीटर की दूरी पर बच्चे रहते थे. मामले की जांच चल रही है. पाटलिपुत्र थाने के प्रभारी ने बताया कि कार से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली सकी है. उनके शरीर पर मारपीट के निशान नहीं मिले हैं.

परिवार के सदस्य बेसुध

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. वैज्ञानिक जांच के लिए कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि बच्चे कार के अंदर खेलते हुए फंस गए होंगे, जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई. पटना पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि हमने मृतकों के परिवार वालों से बात की है. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बच्चे कार के अंदर कैसे पहुंचे थे. वहीं परिवार के सदस्य बेसुध हैं.

इसे भी पढें. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM Modi समेत कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 

 

Latest News

01 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This