अमेरिका में दिख रहा कुदरत का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं गर्मी से हालात खराब

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America News: अमेरिका इस समय कुदरत का कहर झेल रहा है. राष्ट्र के कुछ इलाके में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं यहां के कुछ इलाकों में बाढ़ से हाहाकार है. अमेरिका के आयोवा राज्य में कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. इस कारण बाढ़ की स्थिति आ गई है और लोग अपना आशियाना छोड़कर पलायन को मजूबर हो रहे हैं. अमेरिका के अन्य हिस्से इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.

प्रशासन ने की दूसरी जगह जाने की अपील

जानकारी दें कि अमेरिका के राज्य आयोवा में रॉक वैली में सुबह दो बजे सायरन बजने लगे और लोगों से अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने की अपील की गई. अधिकारियों ने लोगों को बताया कि क्षेत्र की नदी ‘रॉक’ में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और यह तटों को तोड़ते हुए शहर में घुस रहा है. वहीं, मेयर ने कहा कि एक सरकारी हेलीकॉप्टर मदद के लिए आ रहा था, लेकिन यह देखा गया कि नावें जलमग्न इलाकों में निवासियों तक पहुंचने में सक्षम हैं तो उसे वापस बुला लिया गया.

जानकारी दें कि गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने उत्तरी आयोवा के 21 काउंटी के लिए आपदा की घोषणा की है, जिसमें सिउक्स काउंटी भी शामिल है और रॉक वैली उसी में आता है. स्थानीय शेरिफ ने ड्रोन से लिए गए वीडियो पोस्ट किए जिसमें कोई सड़क दिखाई नहीं दे रही, केवल छतें और पेड़ों की चोटियां पानी से ऊपर दिखाई दे रही हैं.

अमेरिका में गर्मी से हाहाकार

गौरतलब है कि जहां अमेरिका आयोवा राज्य इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है तो वहीं अमेरिका के अन्य हिस्सों में तेज गर्मी और उमस के हालात हैं. अमेरिका के मौसम विभाग के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ लोग ऐसे स्थानों पर हैं जहां के लिए ‘गर्मी की चेतावनी’ जारी की गई है. इसी के साथ 9 करोड़ से अधिक लोग ऐसे स्थान पर हैं गर्मी की थोड़ी कम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.

देश के अधिकांश इलाकों में लोगों का जीवन तेज गर्मी के कारण अस्त व्यस्त हो गया है. वीशिंगटन और रिचमंड, वार्जीनिया में लगभग 37.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चला गया है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab: अमेरिका आकाश में क्यों छोड़ रहा लाखों मच्छर? वजह है काफी खास

Latest News

2047 तक भारत के रियल एस्टेट सेक्टर का आकार 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: Report

भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 2047 तक 5-10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जबकि वर्तमान में इसका...

More Articles Like This

Exit mobile version