नेवी डे पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘पक्के इरादे की पहचान’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navy Day 2025: भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी बड़े नेताओं ने नौ सैनिकों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने जहां नौसेना को बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान बताया.

आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइजेशन पर दें ध्‍यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर लिखा कि “इंडियन नेवी के सभी लोगों को नेवी डे की बधाई. हमारी नेवी बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान है. वे हमारे किनारों की सुरक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं. हाल के सालों में, हमारी नेवी ने आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइजेशन पर ध्यान दिया है. इससे हमारे सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिली है. मैं इस साल की दिवाली कभी नहीं भूल सकता, जो मैंने आईएनएस विक्रांत पर नेवी के लोगों के साथ बिताई. इंडियन नेवी को उनके आगे के कामों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ”

राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि “नौसेना दिवस के मौके पर, मैं भारतीय नौसेना के सभी कर्मचारियों और परिवारों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हिंद महासागर में सबसे बड़ी नेवल पावर के तौर पर, नेवी बहादुरी, सतर्कता और आत्मनिर्भरता के प्रति कमिटमेंट के साथ भारत के समुद्री हितों को बनाए रखती है और ‘विकसित भारत’ की ओर भारत के सफर को आगे बढ़ाती है. पिछले साल हमारी नेवी और हमारे नेवी के कर्मचारियों ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट के ऊंचे स्टैंडर्ड दिखाए हैं, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि इंडियन नेवी हमारे देश के समुद्री हितों की रक्षा करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. मैं भारतीय नौसेना को उसकी सभी कोशिशों में सफलता की कामना करता हूं. ”

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने लिखा, नौसेना दिवस 2025 पर इंडियन नेवी के योद्धाओं को हार्दिक बधाई.  भारतीय नौसेना हमारे गर्व का किला है, जो समुद्र पर खड़ा है और अजेय वीरता के साथ देश को हर खतरे से बचाता है और समुद्री रास्तों से हमारी तरक्की की रक्षा करता है. उन्होंने अपनी जान कुर्बान करके देशभक्ति की जो सुनहरी गाथा लिखी है, वह आने वाली पीढ़ियों के योद्धाओं को प्रेरित करेगी. नेवी के उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी. ”

नौसेना ने केरल तट पर युद्ध कौशल का किया प्रदर्शन

नौसेना दिवस समारोह पर भारतीय नौसेना ने अपनी समुद्री शक्ति और बहु-क्षेत्रीय युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बुधवार को शंगुमुघम तट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत, एक पनडुब्बी, चार नौकाएं और लड़ाकू जेट, निगरानी विमान और हेलीकॉप्टर सहित 32 विमान और 19 प्रमुख युद्धक पोत अभियान का हिस्सा हैं. इसी अभियान के तहत नौसेना शक्ति प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहें राष्‍ट्रपति पुतिन, दोस्‍त के लिए ‘हाई डिनर’ की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी

Latest News

भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, जानें सेसेंक्स-निफ्टी का हाल

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 5 अंक...

More Articles Like This