आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहें राष्‍ट्रपति पुतिन, दोस्‍त के लिए ‘हाई डिनर’ की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Russia Friendship: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं, जहां वो 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उनके लिए हाई डिनर की मेजबानी की है.

भारत रूस की दोस्‍ती पर अमेरिका की नजर

बता दें कि पीएम मोदी और पुतिन की दोस्‍ती लगातार गहरी होती जा रही है, जिसपर अमेरिका और यूरोप की बुरी नजर है. वहीं, पुतिन की इस यात्रा पर पश्चिमी देशों की नजरें टिकी हैं. दरअसल, पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते सबसे निम्न स्तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में पुतिन के इस दौरे को भारत और रूस के बीच सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने का बड़ा कदम माना जा रहा है.

बता दें कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका रूस और भारत पर कई प्रतिबंध लगा चुका है. इसके बावजूद पुतिन की भारत यात्रा और भारत का रूस से लगातार तेल खरीदना जारी रखना दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती का बड़ा उदाहरण है.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे पुतिन

राष्ट्रपति पुतिन का विमान बृहस्पतिवार शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली में उतरेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में लोक कल्याण मार्ग स्थित निवास पर निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत होगा, उसके बाद पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

रूस टुडे के भारत चैनल का उद्घाटन करेंगे पुतिन और मोदी

अधिकारियों के अनुसार, पुतिन और मोदी के बीच शुक्रवार को दोपहर 11 बजे हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी. इस दौरान रक्षा सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार को बाह्य दबावों से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टरों में सहयोग प्रमुख एजेंडा रहेगा. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन रूस टुडे के भारत चैनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए रूसी सरकार ने 100 सदस्यीय ब्यूरो स्थापित किया है.

इसे भी पढें:-अमीर घरानों की महिलाएं क्यों पहनती हैं लंबे पल्लू वाली साड़ी? आखिर क्या है इसका राज!

Latest News

सच्चे प्रेम में भक्त को भगवान से नहीं रखा जा सकता अलग: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, श्रीमद्भागवत महापुराण में वर्णन आता है कि- बृजवासी भक्त...

More Articles Like This