अमीर घरानों की महिलाएं क्यों पहनती हैं लंबे पल्लू वाली साड़ी? आखिर क्या है इसका राज!

Must Read

Wear Saree According Astrology : आमतौर पर सभी महिलाएं अपनी साड़ी का पल्लू इस तरह से रखती हैं जिससे वह जमीन को छू न सके. लेकिन बात करें नीता अंबानी समेत तमाम अमीर महिलाएं अपनी साड़ी का पल्लू काफी लंबा रखती हैं. जानकारी के मुताबिक, ज्योतिष ने बताया है कि साड़ी में लंबा पल्लू रखना बेहद शुभ माना जाता है. उन्‍होंने बताया कि साड़ी बांधने का ये स्टाइल आपको काफी अच्‍छा लुक भी देता है और साथ ही पति का भाग्य भी मजबूत करता है.

ज्योतिष के मुताबिक, महिलाओं को छोटे पल्लू की साड़ी नहीं पहननी चाहिए. माना जाता है कि साड़ी का पल्‍ला इतना लंबा होना चाहिए कि जिससे वो जमीन को छू सके. लंबे पल्ले वाली साड़ी पहनने से पति का भाग्य मजबूत होता है. इतना ही नही बल्कि शुक्र देव की कृपा बरसती है. साड़ी बांधने का ये स्टाइल समृद्धि में वृद्धि करता है और साथ ही साड़ी का पल्ला जब जमीन से टच होता है तो वो सौंदर्य को तो बढ़ाता ही है साथ-साथ आपका दिन भी शुभ बनाता है.

साड़ी में 7 प्लेट्स बांधना शुभ

इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि साड़ी में 7 प्लेट्स बांधना अच्छा होता है क्योंकि ऐसा करने से शरीर के सात चक्र बैलेंस होते हैं. लेकिन इसका फायदा आपको तभी होगा जब साड़ी आपकी नाभि से तीन इंच नीचे बंधी हो.

शुभ परिणाम के लिए राशि अनुसार पहनें साड़ी

बता दें कि अगर आप किसी जरूरी काम पर जा रही हैं और उसमें सफलता पाना चाहती हैं तो अवश्‍य ही आपको राशि अनुसार साड़ी पहननी चाहिए. आइए जानते हैं किस राशि की महिला के लिए कौन से रंग की साड़ी रहेगी शुभ…

  • तुला – गुलाबी या आसमानी नीला रंग
  • वृश्चिक – गहरेलाल या जामुनी रंग की साड़ी
  • धनु – पीला या संतरी रंग
  • मकर – नेवी नीला या गहरा स्लेटी रंग
  • मेष – लाल रंग की साड़ी
  • वृषभ – सफेद या गुलाबी रंग की साड़ी
  • मिथुन – हरेरंग की साड़ी
  • कर्क – सिल्वर या हल्केग्रे रंग की साड़ी
  • सिंह – सुनहरेया केसरिया रंग की साड़ी
  • कन्या – हल्का हरा या आसमानी नीला रंग
  • कुंभ – नीला या बैंगनी कलर
  • मीन – हल्का पीला या गुलाबी रंग

इसे भी पढ़ें :- सीक्रेट पर्सनल लाइफ और पू ब्रीफकेस, मिस्ट्री मैन पुतिन की हैरान कर देंगी ये बातें

Latest News

25 साल बाद पाकिस्तान के लाहौर में पतंग उड़ाने की मिली इजाजत, जानें क्यों लगा था बैन

Pakistan : करीब ढाई दशक बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पतंगबाजी की वापसी हो गई है. बता दें...

More Articles Like This