NDA की बैठक में पास हुए 2 प्रस्ताव, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NDA CM Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें तीन अहम राजनीतिक और रणनीतिक संदेश सामने आए. पीएम, सीएम और डिप्‍टी सीएम के इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना की सराहना की गई. इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की राजनीतिक रणनीति के संकेत भी सामने आए.

इस बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पीएम मोदी और सेनाओं के पराक्रम को सैल्यूट करने का प्रस्‍ताव पास हुआ. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना करवाने को लेकर लिए गए फैसले की सराहना करते हुए इस प्रस्ताव को भी पास किया गया.

दिल्ली और यूपी सरकार ने जारी किया बुकलेट 

बता दें कि पीएम, सीएम और डिप्‍टी सीएम के बीच हुई इस बैठक के दौरान दिल्ली सरकार और यूपी सरकार ने अपने द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को बुकलेट के तौर पर जानकारी साझा की, जिसें बताया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरुआती 100 दिनों के में क्‍या-क्या कदम उठाए गए.

एकनाथ शिंदे ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस दौरान शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिदें ने अभिनंदन प्रस्ताव पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत के लोगों में आत्मविश्वास की नई भावना पैदा हुई है. इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि जो हमसे टकराएगे, मिट्टी में मिल जाएगा.

पीएम मोदी के नेतृत्व की हुई प्रशंसा

वहीं, प्रस्ताव में पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की गई. उसमें कहा  गया कि प्रधानमंत्री ने सदैव सशस्त्र बलों का समर्थन किया है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को करारा जवाब दिया है. बता दें कि इस बैठक में लगभग 19 मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री मौजूद थे.

बैठक में ये बड़े नेता भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, एनडीए की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एमपी के सीएम मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शामिल थे. इसके साथ ही 18 डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढें:-गुजरात-पंजाब समेत इन 4 राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

 

More Articles Like This

Exit mobile version