भारत में मिले निपाह वायरस के दो मरीज, WHO बोला-घबराने की जरूरत नहीं, देश में संक्रमण फैलने का खतरा कम

Must Read

New Delhi: भारत में निपाह वायरस के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मिले हैं. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, भारत में निपाह वायरस फैलने का खतरा कम है. WHO का कहना है कि ये मामले इसी जिले तक सीमित हैं और जब मरीजों में लक्षण दिख रहे थे, उस समय उनके यात्रा करने की भी कोई रिपोर्ट नहीं है.

ट्रैवल या ट्रेड पर रोक लगाने की कोई जरूरत नहीं

WHO ने यह भी कहा कि वायरस इन्फेक्शन के इन दो मामलों के सामने आने के बाद भी ट्रैवल या ट्रेड पर रोक लगाने की कोई जरूरत नहीं है. WHO का यह बयान ऐसे समय आया है जब हांगकांग, थाईलैंड, ताइवान, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम और नेपाल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद COVID-19 जैसी स्वास्थ्य जांच व्यवस्थाएं फिर से लागू की जा रही हैं.

भारत में एक दुर्लभ लेकिन बहुत खतरनाक बीमारी

निपाह वायरस भारत में एक दुर्लभ लेकिन बहुत खतरनाक बीमारी है. यह मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ (फ्लाइंग फॉक्स) से फैलता है और कभी-कभी इंसान से इंसान में भी. इसकी मौत की दर 40% से 75% तक हो सकती है. भारत में पहली बार 2001 में दिखा था और अब तक कई बार इसके मामले सामने आ चुके हैं. निपाह नाम का यह वायरस जिन लोगों को संक्रमित करता है, उनमें से आधे से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है जो बताता है कि ये कितना घातक है.

भारत में इंसानों के बीच संक्रमण बढ़ने का कोई खतरा नहीं

इस वायरस का नाम मलेशिया के उस गांव के नाम पर रखा गया है, जहां इसका पहला मामला सामने आया था. ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किए एक अपडेट में कहा कि भारत में इंसानों के बीच संक्रमण बढ़ने का कोई खतरा नहीं है, जिससे राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक जोखिम कम बना हुआ है. WHO ने आगे कहा कि भारत के दूसरे राज्यों में या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वायरस के फैलने की आशंका कम है. इस आधार पर एजेंसी की तरफ से कहा गया कि इस वायरस के चलते ट्रैवल या ट्रेड रोकने की जरूरत नहीं है.

चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है वायरस

निपाह वायरस एक गंभीर और खतरनाक जैविक वायरस है जो मुख्य रूप से चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है. WHO का कहना है कि यह वायरस दूषित खाने या किसी संक्रमित के संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल तो सकता है लेकिन यह आसानी से नहीं फैलता. यह वायरस तब ही फैलता है, जब दो लोग लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में हों और उनमें से कोई एक संक्रमित हो.

इसे भी पढ़ें. 40 दिन के अंदर गौ माता को राज्य माता घोषित करें वरना…, योगी सरकार को शंकराचार्य ने दिया अल्टीमेटम

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज शनि देव की चाल बदलेगी इन 6 राशियों का हाल, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 31 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This