Nitish Kumar Bharat Ratna: बिहार की सियासत में एक बार फिर ‘भारत रत्न’ सम्मान चर्चा में बना हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के. सी. त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन का ‘अनमोल रत्न’ बताया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि उनके जन-कल्याणकारी कार्यों और बेदाग राजनीतिक जीवन को देखते हुए वे इस सम्मान के पूर्ण पात्र हैं.
पिछली कड़ियों का दिया हवाला
पीएम मोदी के पिछले प्रयासों की सराहना करते हुए के.सी. त्यागी ने कहा कि 30 मार्च 2024 का दिन हमारे पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का दिन था. उन्होंने याद दिलाया कि केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण ही कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिंह राव और एम.एस. स्वामीनाथन जैसी विभूतियों को (मरणोपरांत) भारत रत्न से नवाजा गया.
के. पी. त्यागी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह
पूर्व सांसद ने पत्र में लिखा कि “दिवंगत चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर ने किसानों और हाशिए पर खड़े समुदायों को सशक्त बनाने के लिए अथक परिश्रम किया. आपके इन प्रयासों से प्रभावित होकर मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि नीतीश कुमार को भी उनके जीवनकाल में यह सम्मान प्रदान किया जाए.आपके (नरेन्द्र मोदी के) प्रयासों से प्रभावित होकर मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के पात्र हैं. कई नायकों को अपने जीवनकाल में यह सम्मान प्राप्त हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा कि “लाखों लोगों की ओर से मैं आशा करता हूं और निवेदन करता हूं कि हमारे प्रिय नेता नीतीश कुमार को यह सम्मान प्रदान किया जाए, ताकि इतिहास आपके प्रयासों को याद रखे.”
सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए ये लोग
आपकों बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव व चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित किया था. भारत रत्न, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.